ICAI CA November Exam 2024: आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल, पीक्यूसी परीक्षा से लिए पुनः पंजीकरण 11 सितंबर से शुरू
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर सीए नवंबर 2024 सत्र के लिए अंतिम तिथि 12 सितंबर तक आवेदन पत्र भर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | September 8, 2024 | 10:44 AM IST
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2024 के लिए चार्टर्ड अकाउंट (CA) फाइनल (Final) एंड पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षाओं के लिए पुनः पंजीकरण विंडो खोलने का निर्णय लिया है। उम्मीदवार आईसीएआई सीए नवंबर फाइनल, पीक्यूसी परीक्षा से लिए 11 सितंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर सीए नवंबर 2024 सत्र के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, CA नवंबर 2024 पंजीकरण विंडो दो दिनों यानी 11 सितंबर (सुबह 11:00 बजे) से 12 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) के लिए खुलेगी।
आईसीएआई द्वारा सीए परीक्षाएं अब साल में तीन बार आयोजित की जाएंगी, जबकि पहले यह परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती थी। वहीं, सितंबर 2024 की परीक्षाओं के लिए आवेदन की अवधि 28 दिनों से घटाकर 17 दिन कर दी गई। यह बदलाव नवंबर 2024 के फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाओं पर भी लागू होगा, जिसमें बीमा एवं जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा और अंतरराष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन परीक्षा (आईएनटीटी-एटी) शामिल हैं।
Also read CA Inter Exams May 2025: आईसीएआई ने सीए इंटर परीक्षा मई 2025 के लिए निःशुल्क लाइव कक्षाएं शुरू की
आईसीएआई के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये या 10 अमेरिकी डॉलर विलंब शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम में क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई/ नेट बैंकिंग के माध्यम से सीए नवंबर 2024 पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
आईसीएआई के नोटिस में आगे कहा कि, “छोटी आवेदन अवधि का यह पहला उदाहरण होने के कारण, संस्थान ने एक विशेष मामले के रूप में इस विस्तार की पेशकश करने का फैसला किया है। छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया जाता है और उन्हें याद दिलाया जाता है कि 17-दिवसीय आवेदन विंडो भविष्य की सभी सीए परीक्षाओं पर लागू होगी।”
CA November 2024 Final Exam Schedule: परीक्षा कार्यक्रम
उम्मीदवार नीचे सीए फाइनल 2024 नवंबर परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:
- ग्रुप 1 की परीक्षा में पेपर-1 वित्तीय रिपोर्टिंग, पेपर-2 उन्नत वित्तीय प्रबंधन, पेपर- 3 उन्नत लेखा परीक्षा, आश्वासन और व्यावसायिक नैतिकता का आयोजन क्रमशः 1, 3 और 5 नवंबर 2024 को किया जाएगा।
- ग्रुप 2 के लिए पेपर- 4 प्रत्यक्ष कर कानून और अंतरराष्ट्रीय कराधान, पेपर-5 अप्रत्यक्ष कर कानून और पेपर-6 एकीकृत व्यावसायिक समाधान (रणनीतिक प्रबंधन के साथ बहु-विषयक केस स्टडी) का आयोजन क्रमशः 7, 9 और 11 नवंबर को किया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें