Abhay Pratap Singh | July 1, 2024 | 09:37 PM IST | 1 min read
आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ICAI CA इंटर, फाइनल परिणाम 2024 ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकेंगे।
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अभी तक सीए इंटरमीडिएट और फाइनल मई 2024 परीक्षा के नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने बताया कि 5 से 10 जुलाई 2024 के बीच परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
खंडेलवाल ने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “परिणाम की तिथि में कुछ मामूली बदलाव हो सकता है और 5 जुलाई से 1 या 2 दिन की देरी हो सकती है। इसलिए, यह 5 जुलाई से 10 जुलाई के बीच जारी हो सकता है। आइए ICAI की अंतिम अधिसूचना की इंतजार करें।”
इससे पहले, आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने जून महीने में ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा था कि, “सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में ही आ सकता है। 2 और 3 जुलाई को हमारी काउंसिल मीटिंग है, इसलिए संभवतः 5 जुलाई को रिजल्ट की तिथि हो सकती है।”
आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10, 12 मई को आयोजित की थी। वहीं, मई 2024 ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के लिए सीए इंटर परीक्षा का आयोजन 3 मई से 13 मई तक किया गया था।
उत्तीर्ण मानदंड के अनुसार, अभ्यर्थियों को एक बार में प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करके दोनों समूहों को एक साथ उत्तीर्ण करना होगा, तथा उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक समूह (ग्रुप-1, ग्रुप-2) के सभी पेपरों के कुल योग में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार ICAI CA इंटर, फाइनल परिणाम 2024 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर देख सकेंगे। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा 2024 स्थगित कर दी थी।
Abhay Pratap Singh