ICAI CA Foundation Result 2023: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम icai.nic.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

आईसीएआई द्वारा सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम जारी (विकिमीडिया कॉमन्स)आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम जारी (विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | February 7, 2024 | 06:57 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in जाकर देख सकते हैं।

आईसीएआई द्वारा CA Foundation December 2023 परीक्षा 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षाएं भारत के 280+ शहरों और विदेश के 8 शहरों सहित 562 परीक्षा केंद्रों पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गईं।

Background wave

ICAI CA Foundation परीक्षा में 1,37,153 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 41,132 उम्मीदवार पास हुए। सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत 29.99 रहा। इनमें 21,728 पुरुष और 19,404 महिला उम्मीदवार शामिल थी। पुरुष अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत 30.19 रहा, जबकि महिला अभ्यर्थियों की सफलता का प्रतिशत 29.77 रहा।

ICAI CA Foundation Result 2023- डाउनलोड प्रक्रिया

ICAI CA Foundation Result 2023 उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके देख सकते हैं।

  • उम्मीदवार ICAI CA की आधिकारिक वेबसाइट - icai.nic.in पर जाएं।
  • "ICAI CA Foundation Result 2023" डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, उम्मीदवार पंजीकरण नंबर, रोल नंबर और सत्यापन पिन पोर्टल पर दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सीए फाउंडेशन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और सहेजें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications