CA Final November Exam 2024: आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर परीक्षा तिथि घोषित, एग्जाम शेड्यूल जानें

सीए फाइनल नवंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 20 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

आईसीएआई सीए फाइनल नवंबबर 2024 परीक्षा 1 से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईसीएआई सीए फाइनल नवंबबर 2024 परीक्षा 1 से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 18, 2024 | 09:38 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ICAI CA फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा 1 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। सीए फाइनल 2024 नवंबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी।

आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 20 अगस्त को बंद कर दी जाएगी। हालांकि, उम्मीदवार 600 रुपये विलंब शुल्क के साथ 23 अगस्त तक सीए फाइनल 2024 नवंबर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। पंजीकृत उम्मीदवार 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सीए फाइनल नवंबर 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

Background wave

CA Final 2024 November Exam Dates: परीक्षा तिथि

उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा तिथि देख सकते हैं:

  • सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 1, 3 और 5 नवंबर को आयोजित होगी।
  • सीए फाइनल 2024 नवंबर परीक्षा ग्रुप 2 के लिए 7, 9 और 11 नवंबर को कराई जाएगी।
  • अंतरराष्ट्रीय कराधान - मूल्यांकन टेस्ट (INTT - AT) के लिए आईसीएआई सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा 9 और 11 नवंबर को होगी।
  • बीमा एवं जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

Also readICAI CA May Result 2024: सीए फाइनल मई परिणाम में शिवम मिश्रा और इंटर रिजल्ट में कुशाग्र रॉय ने किया टॉप

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार/ स्थानीय निकाय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।” नवीनतम अपडेट के लिए आवेदकों को आईसीएआई की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

CA Final November 2024 Exam Timings: एग्जाम शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में सीए फाइनल नवंबर 2024 परीक्षा समय देख सकते हैं:

परीक्षापेपरपरीक्षा समयपरीक्षा अवधि

फाइनल

पेपर 1 से 5

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

3 घंटे

फाइनल

पेपर 6

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

4 घंटे

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन

अंतरराष्ट्रीय कराधान (आईएनटीटी – एटी)

सभी पेपर

दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन

बीमा एवं जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा

सभी पेपर

दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications