ICAI CA May Result 2024: सीए फाइनल मई परिणाम में शिवम मिश्रा और इंटर रिजल्ट में कुशाग्र रॉय ने किया टॉप

नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33% अंक प्राप्त कर सीए फाइनल परीक्षा में और भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 89.67% अंक प्राप्त कर सीए इंटर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक एक (AIR 1) हासिल की है।

सीए फाइनल मई 2024 परिणाम में वर्षा अरोड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)सीए फाइनल मई 2024 परिणाम में वर्षा अरोड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Abhay Pratap Singh | July 11, 2024 | 12:10 PM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल और इंटर मई 2024 परिणाम आज यानी 11 जुलाई को घोषित कर दिया है। सीए फाइनल मई परिणाम 2024 में शिवम मिश्रा और सीए इंटर मई रिजल्ट 2024 में कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है।

सीए फाइनल 2024 मई परिणाम में वर्षा अरोड़ा ने दूसरा स्थान और दो अन्य छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, सीए इंटर 2024 मई परिणाम में दो-दो उम्मीदवारों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। सीए मई परिणाम के साथ ही दोनों कोर्स के लिए सीए टॉपर्स 2024 की भी घोषणा की गई।

Background wave

आईसीएआई ने सीए परिणाम 2024 के साथ टॉपर्स के अंक, पास प्रतिशत, शहर और रोल नंबर विवरण जारी किए हैं। नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 800 में से 500 (83.33%) अंक प्राप्त कर सीए फाइनल परीक्षा में और भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 (89.67%) अंक प्राप्त कर सीए इंटर परीक्षा में एआईआर 1 हासिल की।

Also readICAI CA Final, Inter Results 2024: सीए फाइनल, इंटरमीडिएट मई रिजल्ट icai.org पर जारी, डाउनलोड स्कोरकार्ड

CA Final Toppers May 2024: सीए फाइनल मई टॉपर्स

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईसीएआई सीए फाइनल मई 2024 टॉपर्स की सूची देख सकते हैं:


अखिल भारतीय रैंक 1 (टॉपर)

अखिल भारतीय रैंक 2अखिल भारतीय रैंक 3

नाम

शिवम मिश्रा

वर्षा अरोड़ा

किरण राजेंद्र सिंह मनराल

गिलमन सलीम अंसारी

शहर

नई दिल्ली

दिल्ली

मुंबई

नवी मुंबई

रोल नंबर

125642

129339

175804

184519

प्रात्त अंक

500

480

477

477

प्रतिशत

83.33%

80.00%

79.50%

79.50%


CA Inter toppers May 2024: सीए इंटर मई टॉपर्स

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में आईसीएआई सीए इंटर मई 2024 टॉपर्स लिस्ट देख सकते हैं:


अखिल भारतीय रैंक 1 (टॉपर)

अखिल भारतीय रैंक 2

अखिल भारतीय रैंक 3

नाम

कुशाग्र रॉय

युग सचिन कारिया

यज्ञ ललित चांडक

मनित सिंह भाटिया

हिरेश काशीरामका

शहर

भिवाड़ी

अकोला

भायंदर

नई दिल्ली

मुंबई

रोल नंबर

306595

255295

396138

295702

349665

प्राप्त अंक

538

526

526

519

519

प्रतिशत

89.67%

87.67%

87.67%

86.50%

86.50%


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications