Santosh Kumar | January 9, 2026 | 12:59 PM IST | 1 min read
आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करना होगा।

नई दिल्ली: आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड 2025 जारी कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने 8 जनवरी को उन उम्मीदवारों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) मुख्य परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी किए हैं, जिन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आईबीपीएस एसओ मेंस स्कोरकार्ड में सेक्शन-वाइज अंक और कुल स्कोर शामिल हैं। उम्मीदवार स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबीपीएस एसओ मेंस 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी, 2026 है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपना स्कोर चेक कर लें, क्योंकि इस डेट के बाद लिंक इनएक्टिव हो जाएगा।
आईबीपीएस एसओ भर्ती विभिन्न पदों जैसे आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी (ऑफिशियल लैंग्वेज ऑफिसर) के लिए आयोजित की जा रही है।
आईबीपीएस एसओ मेन्स स्कोरकार्ड 2025 चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करना होगा। मेंस में सफल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू स्टेज के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आईबीपीएस एसओ मेंस स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
आईबीपीएस एसओ भर्ती अभियान के तहत कुल 1,007 स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी भरी जाएंगी। फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर जारी की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।