IBPS RRB 2024 Registration: आरआरबी सीआरपी XIII रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, ibps.in पर करें अप्लाई

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस 22 जुलाई से 27 जुलाई तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) आयोजित करेगा। आईबीपीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य 5,585 बहुउद्देशीय कार्यालय सहायक पदों सहित कुल 9,995 रिक्तियों को भरना है।

आईबीपीएस आरआरबी 2024 प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईबीपीएस आरआरबी 2024 प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 26, 2024 | 03:48 PM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) स्टाफ ऑफिसर (स्केल- I, II, III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 27 जून को बंद कर देगा। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के रूप में कुल 850 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने और आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि क्रमशः 27 जून और 12 जुलाई है।

IBPS RRB CRP XIII 2024: कुल रिक्ति

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस 22 जुलाई से 27 जुलाई तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) आयोजित करेगा। आईबीपीएस आरआरबी 2024 भर्ती अभियान का लक्ष्य 5,585 बहुउद्देशीय कार्यालय सहायक पदों सहित कुल 9,995 रिक्तियों को भरना है।

उम्मीदवारों का चयन आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। IBPS प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करेगा।

Also readIBPS RRB Recruitment 2024: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती; आवेदन करें

IBPS RRB 2024 Registration: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आसानी से आईबीपीएस आरआरबी 2024 पंजीकरण कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, CRP-RRBs-XIII Link पर क्लिक करें।
  • अब Apply Online for Recruitment पर क्लिक करें।
  • नये अभ्यर्थी पोर्टल पर पंजीकरण करें और पुरानी आईडी से लॉगिन करें।
  • IBPS RRB 2024 आवेदन पत्र खुल जाएगा, इसमें विवरण भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications