IBPS RRB Prelims Admit Card 2024: आरआरबी सीआरपी XIII प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का पता, उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या, श्रेणी और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश सहित कई विवरण शामिल हैं।

प्रश्न पत्र उम्मीदवारों द्वारा चुने गए परीक्षा शहर के आधार पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
प्रश्न पत्र उम्मीदवारों द्वारा चुने गए परीक्षा शहर के आधार पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 26, 2024 | 10:23 AM IST

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से अपना प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आईबीपीएस की तरफ से जारी सूचना में कहा गया है कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 अगस्त तक डाउनलोड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का भी उपयोग कर सकते हैं।

IBPS RRB 2024 Admit Card: एडमिट कार्ड डिटेल

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का पता, उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या, श्रेणी और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश सहित कई विवरण शामिल हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख और समय के साथ उम्मीदवार की तस्वीर और हस्ताक्षर भी होंगे।

IBPS RRB PO Admit Card 2024: परीक्षा तिथि

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 ऑफिसर स्केल 1 के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित होने वाली है।

IBPS RRB CRP XIII 2024: परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रारंभिक परीक्षा में में 80 प्रश्न होंगे और यह दो खंडों में विभाजित होगा। पहला रीजनिंग एबिलिटी- इस खंड में 40 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। परीक्षा की अवधि 25 मिनट होगी।

न्यूमेरिकल एबिलिटी- इसमें भी 40 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। इस परीक्षा को पूरा करने की अवधि 20 मिनट है। आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू है।

IBPS RRB CRP XIII 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड की प्रक्रिया

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • सीआरपी-आरआरबी-XIII-अधिकारी स्केल I के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

Also read SBI Recruitment 2024: एसबीआई में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 8 अगस्त

IBPS RRB CRP XIII 2024: मुख्य परीक्षा तिथि

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑफिसर स्केल 1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कार्यालय सहायक पद के लिए आरआरबी सीआरपी XIII 2024 प्रारंभिक परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को निर्धारित है। अधिकारी स्केल 2 और 3 के लिए भी परीक्षा 29 सितंबर को होगी। कार्यालय सहायक के लिए आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII 2024 मुख्य परीक्षा असिस्टेंट 6 अक्टूबर के लिए निर्धारित है।

आईबीपीएस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 9,995 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 5,585 बहुउद्देशीय कार्यालय सहायक पद शामिल हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications