IBPS RRB Recruitment 2025: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ भर्ती का कल आखिरी दिन, ibps.in से करें आवेदन

Saurabh Pandey | September 20, 2025 | 07:52 PM IST | 2 mins read

जिन उम्मीदवारों को अधिकारी स्केल I के पद के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और सीआरपी-आरआरबी- XIV के अंतर्गत अधिकारी स्केल II और III के पद के लिए एकल स्तरीय परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आईबीपीएस आरआरबी 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में आयोजित होने वाली है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस आरआरबी 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में आयोजित होने वाली है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ भर्ती 2025 आवेदन की लास्ट डेट कल 21 सितंबर 2025 है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में अधिकारी (स्केल I, II, III) और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर 2025 है।

आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक) के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक) के लिए 21 से 32 वर्ष और अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आईबीपीएस आरआरबी ग्रुप बी कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IBPS RRB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

पद
आवेदन शुल्क (एससी/एसटी/PwBD/ईएसएम/डीईएसएम)
आवेदन शुल्क (अन्य सभी)
अधिकारी (स्केल I, II एवं III)
175 रुपये (जीएसटी सहित)
850 रुपये (जीएसटी सहित)
कार्यालय सहायक (मल्टीपरपज़)
175 रुपये (जीएसटी सहित)
850 रुपये (जीएसटी सहित)

IBPS RRB Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 8022 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-। के 3928, ऑफिसर स्केल 2 के 1142 और ऑफिसर स्केल-III के 202 पद है।

IBPS RRB Exam 2025: प्रारंभिक परीक्षा कब होगी?

आईबीपीएस आरआरबी 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर या दिसंबर में आयोजित होने वाली है, जिसके परिणाम दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक घोषित होने की उम्मीद है। मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर दिसंबर के अंत या जनवरी में जारी किए जाएंगे, और मुख्य परीक्षा दिसंबर या फरवरी में आयोजित होने की संभावना है।

Also read NMMS Uttarakhand Application 2025: उत्तराखंड एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 अक्टूबर

IBPS RRB 2025: चयन प्रक्रिया

1. कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पद के लिए केवल ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम योग्यता सूची में शामिल किया जाएगा।

2. अधिकारी स्केल । के पद के लिए केवल ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को इंटरव्यू के लिए चयन और अंतिम योग्यता सूची में शामिल किया जाएगा।

3. अधिकारी स्केल ।। (जेनरलिस्ट और विशेषज्ञ) और स्केल III के पद के लिए सिंगल टियर ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों को इंटरव्यू के लिए चयन और अंतिम योग्यता सूची में शामिल किया जाएगा।

IBPS RRB 2025: इंटरव्यू विवरण

जिन उम्मीदवारों को अधिकारी स्केल I के पद के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और सीआरपी-आरआरबी- XIV के अंतर्गत अधिकारी स्केल II और III के पद के लिए एकल स्तरीय परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें बाद में नाबार्ड और आईबीपीएस की सहायता से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा समन्वित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications