IBPS RRB Clerk 2024 Exam: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा का आज पहला दिन, इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचें सेंटर

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पहले दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आरआरबी सीआरपी 2024 ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 3 अगस्त को होगी।

ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा 29 सितंबर को निर्धारित है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | August 3, 2024 | 06:16 AM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ऑफिसर (स्केल-I, II और III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए सीआरपी आरआरबी XIII परीक्षा आज (3 अगस्त) से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवारों को आरआरबी सीआरपी 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की कुछ खास गाइडलाइन का पालन करना होगा।

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पहले दिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आरआरबी सीआरपी 2024 ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक परीक्षा आज यानी 3 अगस्त को होगी। प्रारंभिक परीक्षा 4 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त और 18 अगस्त को भी आयोजित की जाएगी। जबकि ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए परीक्षा 29 सितंबर को निर्धारित है।

IBPS RRB Clerk 2024: परीक्षा का समय

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आरआरबी सीआरपी 2024 परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय, परीक्षा समय विवरण देख सकते हैं-

शिफ्ट

रिपोर्टिंग टाइम

परीक्षा प्रारंभ समय

परीक्षा समाप्ति समय

1

8:00 बजे (सुबह)

09:05 (सुबह)

09:50 (सुबह)

2

10:15 बजे (सुबह)

11:20 (सुबह)

12:05 (दोपहर)

3

12:30 बजे (दोपहर)

01:35 (दोपहर)

02:20 (दोपहर)

4

2:45 (दोपहर)

03:50 (दोपहर)

04:35 (दोपहर)

Also read IBPS RRB Clerk 2024 Exam Guidelines: आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी XIII परीक्षा आज से शुरू, जानें जरूरी दिशानिर्देश

IBPS RRB Clerk 2024 Exam: जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निम्नलिखित वैध फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक लाना होगा-

  • आरआरबी सीआरपी 2024 एडमिट कार्ड
  • आधार/ई-आधार कार्ड (फोटो के साथ)
  • एडमिट कार्ड पर लगी फोटो
  • पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • मतदाता कार्ड (फोटो के साथ)
  • बैंक पासबुक (फोटो के साथ)
  • मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]