IBPS Recruitment 2025: आईबीपीएस पीओ, एसओ आवेदन सुधार विंडो 31 जुलाई को ibps.in पर खुलेगी; अंतिम तिथि जानें

Abhay Pratap Singh | July 29, 2025 | 10:25 AM IST | 2 mins read

आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर/ स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के तहत कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) के लिए करेक्शन विंडो 1 अगस्त तक खुली रहेगी।

आईबीपीएस एप्लीकेशन करेक्शन फीस 200 रुपए है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस एप्लीकेशन करेक्शन फीस 200 रुपए है। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से 31 जुलाई को प्रोबेशनरी ऑफिसर (SO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोली जाएगी। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ 2025 और आईबीपीएस एसओ 2025 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 1 अगस्त तक खुली रहेगी। उम्मीदवारों को अपने आईबीपीएस आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 200 रुपए का सुधार शुल्क देना होगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पत्राचार में उल्लिखित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश और स्थायी पता, आवेदित पद और राष्ट्रीयता को छोड़कर सभी विवरणों को संपादित करने की अनुमति होगी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवार अपने संशोधित आवेदन केवल एक बार ही पुनः जमा कर सकते हैं।

Also readIDBI JAM Result 2025: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा का रिजल्ट idbibank.in पर किया जारी

नोटिस में कहा गया कि, “एडिट विंडो फॉर्म संशोधन अवधि के दौरान यदि कोई उम्मीदवार संशोधित आवेदन पत्र में गलती करता है, तो उस स्थिति में आगे कोई अपडेट की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक से अधिक आवेदनों के मामले में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल नवीनतम आवेदन को ही संपादित करें।”

दिशानिर्देशों के अनुसार आवेदकों को कैटेगरी फील्ड में परिवर्तन की अनुमति होगी। सामान्य (GEN), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) या अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (OBC-NCL) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार अपनी श्रेणी को अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) में संशोधित कर सकते हैं।

आधिकारिक सूचना में कहा गया है, “उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में संशोधन/सुधार हेतु संपादन विंडो की समाप्ति के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई परिवर्तन/ सुधार/ संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।” अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications