Saurabh Pandey | August 11, 2025 | 09:37 PM IST | 1 min read
आईबीपीएस पीओ पीईटी कॉल लेटर 2025 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन और अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिया गया है।
नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) के लिए पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी 11 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण के दौरान पीईटी का विकल्प चुना था, वे अब आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in के माध्यम अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ पीईटी 11 से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार पीईटी एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न से परिचित कराना, अभ्यास के माध्यम से तैयारी को बढ़ावा देना और 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को होने वाली आईबीपीएस पीओ परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है।
आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन परीक्षा 140 मिनट की अवधि की होगी, जिसमें 200 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इसमें चार परीक्षाएं होंगी - रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और हिंदी भाषा - प्रत्येक प्रश्न 35 मिनट का होगा।