IBPS PO Interview Date 2025: आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू डेट ibps.in पर जल्द, आवश्यक दस्तावेज की सूची जांचें

प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती को तहत योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा और आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम रिजल्ट 2025 की घोषणा 31 जनवरी को की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम रिजल्ट 2025 की घोषणा 31 जनवरी को की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 3, 2025 | 04:42 PM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) जल्द ही आईबीपीएस पीओ भर्ती के लिए इंटरव्यू डेट जारी करेगा। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2025 में सफल उम्मीदवार ही आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के पात्र है। साक्षात्कार चरण प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती की चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2025 फरवरी के तीसरे से चौथे सप्ताह तक आयोजित होने की संभावना है। इस चरण में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, संचार कौशल, बैंकिंग जागरूकता और निर्णय लेने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। इससे पहले, आईबीपीएस पीओ मेन्स एग्जाम रिजल्ट 2025 की घोषणा 31 जनवरी को की गई थी।

प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती को तहत योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा और आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2025 IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे।

Also readIBPS PO Main Result 2024: आईबीपीएस पीओ मेन रिजल्ट ibps.in पर जारी, चयनित अभ्यर्थी इंटरव्यू में होंगे शामिल

आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2025 हाल टिकट में उम्मीदवार नाम, साक्षात्कार तिथि, समय और पता सहित अन्य विवरण की जांच कर सकेंगे। अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

पिछले साल के रुझानों के अनुसार, आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू आमतौर पर आईबीपीएस पीओ मुख्य परिणाम की घोषणा के 15 से 20 दिनों के भीतर आयोजित किया जाता है। हालांकि, संस्थान ने अभी तक आईबीपीएस पीओ 2025 इंटरव्यू डेट की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

IBPS PO Interview 2025: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार नीचे आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जांंच कर सकते हैं:

  • आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू हाल टिकट।
  • आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन आवेदन पत्र।
  • जन्म तिथि सर्टिफिकेट।
  • फोटो पहचान पत्र (आधारकार्ड/पैनकार्ड आदि)।
  • कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के प्रमाण पत्र।
  • डिग्री / जाति प्रमाण पत्र।
  • पूर्व कार्य प्रमाण पत्र।
  • रीज्यूम।
  • निवास प्रमाण पत्र।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications