आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। मेरिट के अनुसार शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 3, 2025 | 03:54 PM IST
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com के माध्यम से अंतिम तिथि 13 फरवरी तक या उससे पहले आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू है। आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती के तहत कुल 456 पदों को भरा जाएगा। आईओसीएल ये पद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में भरेगा। सभी पद विभिन्न ट्रेड के लिए हैं।
पद और ट्रेड के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। वहीं, आवेदक की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 से की जाएगी। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।
आईओसीएल अधिसूचना में कहा गया कि, जो अभ्यर्थी एनएपीएस /एनएटीएस पोर्टल पर पंजीकृत हैं और भर्ती के लिए आवेदन करते हैं, उन पर चयन हेतु विचार किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं होगा। मेरिट के अनुसार शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
आईओसीएल अप्रेंटिस 2025 डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया में जो उम्मीदवार सफल होंगे और प्री-एंगेजमेंट मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होंगे, उन्हें अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य माना जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए ऑफर ऑफ एंगेजमेंट जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 फॉर्म भर सकते हैं: