IBPS PO Recruitment 2024: आईबीपीएस पीओ पंजीकरण की आखिरी तिथि कल, आवेदन लिंक और परीक्षा कार्यक्रम जानें

आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल होंगे।

आईबीपीएस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 20, 2024 | 09:54 AM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से कल यानी 21 अगस्त को आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर 2024 (IBPS PO 2024) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस पीओ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आईबीपीएस पीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति/ पूर्व सैनिक/ पूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 175 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। शुल्क भुगतान की भी आखिरी तिथि 21 अगस्त है।

IBPS PO चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम 2024 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Also readIndian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी के 300 पदों पर आवेदन शुरू, पात्रता जानें

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, आईबीपीएस पीओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2024 को होगी। आईबीपीएस भर्ती अभियान के माध्यम से विभाग में कुल 4,455 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईबीपीएस की वेबसाइट पर आईबीपीएस पीओ भर्ती अधिसूचना देख सकते हैं।

आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आईबीपीएस पीओ भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को समय-सीमा से पहले ही आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क का भुगतान करने की सलाह दी गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन की आखिरी तिथि पर भारी ट्रैफिक की वजह से मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications