IBPS Exam Calendar 2025-26: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर ibps.in जारी, प्रीलिम्स, मेन्स एग्जाम डेट जानें
आईबीपीएस चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं। आईबीपीएस पीओ पंजीकरण अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है, जबकि एसओ पदों के लिए पंजीकरण सितंबर के महीने में शुरू हो सकता हैं, वहीं क्लर्क पदों के लिए पंजीकरण अक्टूबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
Saurabh Pandey | January 15, 2025 | 11:59 AM IST
नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के लिए भर्ती परीक्षा 2025-26 का कैलेंडर घोषित कर दिया है।
आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक ऑफिसर स्केल 1 के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2025 27 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त, 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के लिए आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
IBPS Calendar 2025-26: प्रारंभिक परीक्षा तिथियां
प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ), मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के लिए पीएसबी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2025 4, 5 और 11 अक्टूबर को निर्धारित है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पदों के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 6, 7, 13, और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगा। प्रत्येक भर्ती परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड की जाएगी।
IBPS Calendar 2025: मुख्य परीक्षा तिथियां
आईबीपीएस पीओ, एमटी मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए मुख्य परीक्षा 4 जनवरी 2026 को आयोजित होगी, वहीं कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) पदों के लिए मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होनी है।
आईबीपीएस चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड शामिल हैं। आईबीपीएस पीओ पंजीकरण अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है, जबकि एसओ पदों के लिए पंजीकरण सितंबर के महीने में शुरू हो सकता हैं, वहीं क्लर्क पदों के लिए पंजीकरण अक्टूबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।
IBPS Exam Calendar 2025-26: पजींकरण डॉक्यूमेंट्स
आईबीपीएस भर्ती 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और जहां भी लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा। उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए निर्देश के अनुसार निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- आवेदक का फोटो - jpeg फाइल में 20 kb से 50 kb
- आवेदक के हस्ताक्षर - jpeg फाइल में 10 kb से 20 kb
- आवेदक के अंगूठे का निशान - 20 kb से 50 kb तक।
- प्रारूप के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी - 50 केबी से 100 केबी
- उम्मीदवारों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी "लाइव तस्वीर" खींचने और अपलोड करने की भी आवश्यकता होगी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें