CFA Level 1 Result 2024: सीएफए लेवल 1 नवंबर 2024 परिणाम cfainstitute.org पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

सीएफए लेवल 1 नवंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो में अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।

सीएफए 2024 नवंबर लेवल 2 रिजल्ट 16 जनवरी को जारी होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीएफए 2024 नवंबर लेवल 2 रिजल्ट 16 जनवरी को जारी होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | January 15, 2025 | 08:35 AM IST

नई दिल्ली: चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) संस्थान ने सीएफए लेवल 1 नवंबर 2024 (CFA Level 1 November 2024) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीएफए 2024 नवंबर लेवल 1 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org के माध्यम से अपना सीएफए लेवल 1 रिजल्ट 2024 की जांच कर सकते हैं।

सीएफए लेवल 1 नवंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। सीएफए लेवल 1 नवंबर 2024 परिणाम में 43 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले सत्र की तुलना में एक प्रतिशत कम है। सीएफए लेवल 1 अगस्त 2024 रिजल्ट का पास प्रतिशत 44% रहा।

सीएफए 2024 नवंबर लेवल 1 परीक्षा 13 से 19 नवंबर तक आयोजित की गई थी। वहीं, सीएफए लेवल 2 नवंबर परीक्षा 2024 20 से 24 नवंबर तक आयोजित की गई थी। CFA 2024 नवंबर लेवल 2 परिणाम 16 जनवरी को जारी होगा। सीएफए 2024 नवंबर परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में ऑनलाइन कराई गई थी।

Also readICSI CS June 2025 Exam Dates: आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव, प्रोफेशनल परीक्षाओं का शेड्यूल icsi.edu पर जारी

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “नवंबर 2024 लेवल 1 सीएफए रिजल्ट 14 जनवरी, 2025 को सुबह 9:00 बजे ET के बाद उम्मीदवारों को ईमेल किए जा रहे हैं। विस्तृत परीक्षा स्कोर और परीक्षा प्रश्नों के उत्तर माप संबंधी जानकारी है और उम्मीदवार के परीक्षा रिकॉर्ड का हिस्सा हैं। दोनों का स्वामित्व पूरी तरह से CFA संस्थान के पास है।”

CFA Level 1 November 2024 Result: स्कोरकार्ड विवरण

उम्मीदवार सीएफए लेवल 1 परिणाम 2024 में निम्नलिखित विवरणों की जांच कर सकते हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म तिथि
  • अंक
  • योग्यता स्थिति
  • माता-पिता का नाम
  • अभ्यर्थी का रोल नंबर

CFA Level 1 November 2024 exam results: रिजल्ट कैसे जांचें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना परिणाम जांच सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाएं।
  • परिणाम देखने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • CFA लेवल 1 नवंबर 2024 के परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।
  • कैंडिडेट भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications