मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 12.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन विंडो आज आधी रात तक खुली रहेगी।
Abhay Pratap Singh | January 15, 2025 | 07:35 AM IST
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आज यानी 15 जनवरी को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (REET 2024) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के माध्यम से रीट 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
लेवल 1 और लेवल 2 के लिए परीक्षा शुल्क 550 रुपए है। यदि कोई अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे 750 रुपए रीट रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। रीट का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा।
प्राथमिक स्तर (लेवल 1) और उच्च प्राथमिक स्तर (लेवल 2) की परीक्षाएं अलग-अलग समय पर होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। रीट 2024 एडमिट कार्ड 19 फरवरी, 2025 को जारी किया जाएगा।
Also readRBSE Exam Date 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की मुख्य परीक्षा एक साथ 6 मार्च से होगी शुरू
रीट 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए रीट एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। रीट हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। रीट 2024 एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
एचटी मीडिया के अनुसार, रीट के लिए अब तक 12.29 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में से लेवल 1 के लिए 304,180 आवेदन, लेवल 2 के लिए 826,627 और दोनों लेवल के लिए 98,031 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आरबीएसई की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। फिर, होमपेज पर उपस्थित रीट 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब, पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें। आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें।