Abhay Pratap Singh | January 14, 2025 | 08:39 AM IST | 2 mins read
आरबीएसई टाइम टेबल 2025 पीडीएफ राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएगी
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक साथ शुरू की जाएंगी। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 मार्च महीने के पहले सप्ताह में शुरू होगी। आरबीएसई आज यानी 14 जनवरी को राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 डेट शीट जारी करेगा।
बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन राजस्थान, अजमेर ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान बोर्ड - 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से होगी शुरू।” लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट आरबीएसई के एक्स हैंडल पर भी समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।
आरबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा के बाद छात्र, शिक्षक और अभिभावक राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आरबीएसई 2025 एग्जाम डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। आरबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2025 में बहुविकल्पीय और लघु व दीर्घ उत्तर प्रश्न पूछे जाएंगे।
बोर्ड द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं और अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त करने की संभावना है। राजस्थान बोर्ड सभी स्ट्रीम के लिए आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2025 पीडीएफ और आरबीएसई 12वीं टाइम टेबल 2025 पीडीएफ अलग-अलग जारी करेगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2025 डाउनलोड कर सकेंगे:
राजस्थान बोर्ड ने एक्स पर बताया कि अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित करने, समय अवधि कम करने या समय परिवर्तन करने का अधिकार जिला कलेक्टरों को व आदेश जारी कर दिए गए हैं।