Abhay Pratap Singh | December 18, 2025 | 08:42 AM IST | 2 mins read
आईबी एसए 2025 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर 2 परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए पात्र कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए हैं।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए टियर 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.govt.in या ncs.gov.in पर जाकर आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
आईबी एसए 2025 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट टियर 2 परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए पात्र कैंडिडेट के रोल नंबर दिए गए हैं। आईबी एसए टियर 1 परीक्षा 29 और 30 सितंबर, 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट चयन प्रक्रिया में तीन चरण टियर 1, टियर 2 और इंटरव्यू शामिल हैं। तीनों चरणों में सफल उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन में उपस्थित होंगे। आईबी एसए टियर 2 एग्जाम में वर्णनात्मक और स्किल टेस्ट शामिल है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4,987 सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जिक्यूटिव के पद भरे जाएंगे।
एमएचए ने बताया कि, “उम्मीदवारों को सही समय पर ईमेल/ एसएमएस के माध्यम से टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सूचित किया जाएगा, जिसमें तिथि, समय, स्थान और निर्देश जांच सकेंगे। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रोल नंबर बढ़ते क्रम में (horizontally) दिए गए हैं।”
नोटिस में कहा गया, “आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जिक्यूटिव के पद के लिए 29.09.2025 और 30.09.2025 को हुई लिखित परीक्षा के आधार पर पीडीएफ में दिए गए रोल नंबर वाले उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।”
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवारों को आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं: