Abhay Pratap Singh | December 18, 2025 | 07:40 AM IST | 2 mins read
सीटेट फरवरी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को दो परीक्षा भाषा चुनने का विकल्प दिया गया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 (CTET 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से 18 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई सीटेट फरवरी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर, 2025 से शुरू है। सीटेट 2026 परीक्षा 8 फरवरी को पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए आयोजित की जाएगी। सीटेट परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 20 भाषाओं में होगी।
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और अन्य सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को सीटेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है। सीटीईटी पास कैंडिडेट कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ाने के लिए पात्र होते हैं।
सीटेट फरवरी 2026 रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में सामान्य/ ओबीसी को पेपर 1 या 2 के लिए 1000 रुपये और दोनों के लिए 1200 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/ एसटी/ दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को एक पेपर के लिए 500 रुपये तथा दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
सीटीईटी 2026 एग्जाम पैटर्न के अनुसार, पेपर में कुल 5 सेक्शन से कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। पात्रता मानदंड व परीक्षा पैटर्न से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर करने की सलाह दी गई है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट सीटेट 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: