DSSSB MTS Recruitment 2025: डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क जानें

Saurabh Pandey | December 17, 2025 | 10:40 PM IST | 2 mins read

डीएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक/हाथ से/मेल आदि के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जाएगा।

डीएसएसएसबी मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद के लिए एक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
डीएसएसएसबी मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद के लिए एक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2026 है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। डाक/हाथ से/मेल आदि के माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जाएगा।

DSSSB MTS Recruitment 2025: आयु सीमा

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गणना 15 जनवरी 2026 से होगी।

DSSSB MTS Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्ति और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

DSSSB MTS Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

DSSSB MTS Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

  1. अनारक्षित (UR) - 302 पद
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - 212 पद
  3. अनुसूचित जाति (SC) - 70 पद
  4. अनुसूचित जनजाति (ST) - 53 पद
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 77 पद
  6. कुल रिक्तियों की संख्या - 714

Also read BTSC JE Recruitment 2025: बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती btsc.bihar.gov.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

DSSSB MTS Recruitment 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक

  1. सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 40%
  2. ओबीसी (दिल्ली)- 35%
  3. एससी/एसटी/पीएच (पीडब्ल्यूबी) - 30%
  4. पूर्व सैनिकों को उनकी संबंधित श्रेणियों में न्यूनतम 30% की शर्त के अधीन 5% की छूट दी जाएगी।

DSSSB MTS Recruitment 2025: मार्किंग स्कीम

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2025 में भाषा संबंधी प्रश्नों को छोड़कर, परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होंगे। भाषा संबंधी प्रश्न केवल संबंधित भाषा में ही होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) के उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

डीएसएसएसबी मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद के लिए एक स्तरीय परीक्षा आयोजित करेगा। डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के संबंध में उत्तर पुस्तिकाओं/उत्तरपत्रों के पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं है। इस संबंध में किसी भी प्रकार का पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

DSSSB MTS Recruitment 2025: वेतनमान

डीएसएसएसबी मल्टी-टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन स्तर-1 में रखा जाएगा, जिनका वेतनमान 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications