BTSC JE Recruitment 2025: बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती btsc.bihar.gov.in पर शुरू, ऐसे करें आवेदन

Saurabh Pandey | December 15, 2025 | 05:21 PM IST | 2 mins read

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया में आवेदन जमा करना, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की तरफ से जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) की तरफ से जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए बीटीएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) 2025-26 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2026 है।

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 तक की जाएगी।

BTSC JE Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के तहत तीन अलग-अलग शाखाओं में 2,809 पदों को भरा जाना है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-

  1. जेई (सिविल इंजीनियरिंग) - 2,653 पद
  2. जेई (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) - 86 पद
  3. जेई (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) - 70 पद

BTSC JE Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (या समकक्ष) में 3 वर्षीय डिप्लोमा रेगुलर मोड में होना चाहिए।

BTSC JE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बीटीएससी जेई भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। भुगतान केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

BTSC JE Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. अब 'भर्ती' सेक्शन पर जाएं।
  3. बीटीएससी जेई भर्ती 2025-26 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  4. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  5. अब व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  6. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

BTSC JE Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 परीक्षा 2 घंटे की है और इसमें 100 प्रश्न हैं, प्रत्येक प्रश्न 100 अंकों का है। सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक दिया गया है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन (CBT) रूप में होगी।

Also read HPRCA Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: असिस्टेंट स्टाफ नर्स के 312 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि जानें

BTSC JE Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले, लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा। अंत में, चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications