IB ACIO Tech Recruitment 2025: आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा पंजीकरण

Saurabh Pandey | October 23, 2025 | 04:23 PM IST | 2 mins read

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार वेतन मैट्रिक्स स्तर 7 के मुताबिक 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये तक वेतन मिल सकता है। मूल वेतन के अलावा, वे केंद्र सरकार के विभिन्न भत्तों के भी पात्र होंगे।

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती के लिए कुल 258 रिक्तियां जारी की गई हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/टेक (ACIO-II/Tech) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2025 है।

आईबी ने कंप्यूटर साइंस एवं आईटी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों में तकनीकी रूप से योग्य स्नातकों के लिए कुल 258 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिनके पास वैलिड GATE 2023, 2024, या 2025 स्कोर है, वे गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या NCS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 16.11.2025 तक 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

IB ACIO Tech Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
परीक्षा शुल्क
सभी उम्मीदवार
भर्ती प्रसंस्करण शुल्क 100 रुपये
पुरुष उम्मीदवार (अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी)
परीक्षा शुल्क 100 रुपये + प्रसंस्करण शुल्क 100 रुपये = 200 रुपये
एससी/एसटी, महिला उम्मीदवार एवं पात्र भूतपूर्व सैनिक
केवल प्रसंस्करण शुल्क 100 रुपये (परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है)

IB ACIO Tech Recruitment 2025: कैटेगरीवाइज रिक्तियों की संख्या

शाखा
अनारक्षित
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
कुल
कंप्यूटर साइंस एवं आईटी
40
7
24
13
6
90
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन
74
14
44
24
12
168
कुल
114
21
68
37
18
258

IB ACIO Tech Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 टेक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों ने वर्ष 2023, 2024 या 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (ईसी) या कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी (सीएस) में गेट परीक्षा में क्वालीफाइंग कट-ऑफ अंक प्राप्त किए हों।

गेट स्कोर के साथ, उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-

संबंधित क्षेत्रों (इलेक्ट्रॉनिक्स, ईसीई, सीएसई, आईटी, आदि) में बी.ई./बी.टेक या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर विज्ञान में एम.एससी. या एमसीए डिग्री होनी चाहिए।

Also read SSC: कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न विषयों में विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तैयार करेगा पैनल, पात्रता मानदंड

IB ACIO Tech Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  1. गेट स्कोर शॉर्टलिस्टिंग : उम्मीदवारों को उनके वैलिड गेट 2023/2024/2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. स्किल टेस्ट - शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक प्रैक्टिकल-बेस्ड तकनीकी स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  3. इंटरव्यू - अंतिम चरण सब्जेक्ट नॉलेज और कम्युनिकेशन स्किल का आंकलन करने के लिए एक इंटरव्यू है।

IB ACIO Tech Recruitment 2025: अंतिम मेरिट सूची

आईबी एसीआईओ ग्रेड 2 भर्ती की अंतिम मेरिट सूची 1175 अंकों में से तैयार की जाएगी, जिसमें गेट स्कोर (750 अंक), कौशल परीक्षा (250 अंक) और साक्षात्कार (175 अंक) को वेटेज दिया जाएगा।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]