हरियाणा एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप 6 (कॉमर्स) के 1,296 पद और ग्रुप 58, 59, 60 (स्टेनो) के 1,838 पद भरे जाएंगे।
Santosh Kumar | July 30, 2024 | 06:14 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्रुप-सी के 3134 रिक्त पदों पर आवेदन करने का कल यानी 31 जुलाई को अंतिम दिन है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप-सी पास करने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी ने ग्रुप-सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई को शुरू हुई थी।
हरियाणा एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप 6 (कॉमर्स) के 1,296 पद और ग्रुप 58, 59, 60 (स्टेनो) के 1,838 पद भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग सीईटी के आधार पर की जाएगी। आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट आयोजित करेगा।
पात्रता मानदंड की बात करें तो कक्षा 12वीं पास, स्टेनो, ग्रेजुएट डिग्री, पीजी धारक, सीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवार एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा मैट्रिक या उच्च शिक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय होना चाहिए। पात्रता मानदंड से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जारी नोटिस के अनुसार, "जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 3/2023 दिनांक 7.03.2023 के तहत आवेदन किया था, उन्हें अपने सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इन पदों के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।"
Also readHaryana Govt Jobs: हरियाणा में 50,000 रिक्त पदों को भरने की तैयारी, सीएम ने किया ऐलान
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से हरियाणा एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-