Abhay Pratap Singh | October 17, 2025 | 07:33 AM IST | 1 min read
नोटिस में कहा गया कि, आयोग कार्यालय में भौतिक रूप में श्रेणी सुधार के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप सी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो सक्रिय कर दी है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर से करेक्शन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर लॉगिन करके अपने एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी 2025 आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी 2025 करेक्शन विंडो 24 अक्टूबर तक खुली रहेगी। एचएसएससी ने कहा कि, आयोग कार्यालय में भौतिक रूप में श्रेणी सुधार के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आगे कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।
नोटिस के अनुसार, “शीतल एवं अन्य बनाम हरियाणा राज्य एवं अन्य शीर्षक से दिनांक 01.07.2025 को सीडब्ल्यूपी संख्या 17581/2025 में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में, आयोग ने सीईटी ग्रुप-सी 2025 परीक्षा के लिए सुधार पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया है, जो 26.07.2025 और 27.07.2025 को आयोजित की गई थी।”
आयोग ने कहा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 17.10.2025 से 24.10.2025 (रात 11.59 बजे) तक लिंक https://onetimeregn.haryana.gov.in/ का उपयोग करके सुधार पोर्टल पर जाएं। एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई थी।
आगे बताया गया कि, “उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-ऑफ तिथि अर्थात 14.06.2025 को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।” अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
एचएसएसएसी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “विगत 26-27 जुलाई को संपन्न हुए सीईटी ग्रुप सी 2025 परीक्षा हेतु करेक्शन पोर्टल खोल दिया गया है। यह पोर्टल 17/10/2025 से लेकर 24/10/2025 रात 11:59 मिनट तक खुला रहेगा।”
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एक वामपंथी सदस्य ने बैठक के दौरान भेदभावपूर्ण टिप्पणी की, जिसमें कहा गया कि ‘‘यूपी-बिहार के लोग तथा एबीवीपी के छात्र जेएनयू में आने के योग्य नहीं हैं और उन्हें बाहर निकाल दिया जाना चाहिए।’’
Press Trust of India