Abhay Pratap Singh | August 30, 2024 | 03:45 PM IST | 2 mins read
हरियाणा में सहायक प्रोफेसर के लिए चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार 2 सितंबर तक एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा राज्य में सहायक प्रोफेसर की कुल 2,424 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त को शुरू की गई थी। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इसके अलावा, दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
Also readUPSC News: केंद्र ने यूपीएससी को अभ्यर्थियों के सत्यापन के लिए आधार-आधारित प्रमाणीकरण की अनुमति दी
हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, कैंडिडेट ने कक्षा 10वीं तक हिंदी या संस्कृत की पढ़ाई की हो। इसके अलावा, उम्मीदवार को UGC NET/ SLET/ SET Exam में से कोई एक परीक्षा पास होना चाहिए।
एचपीएससी द्वारा सहायक प्रोफेसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से 2 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: