यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | August 30, 2024 | 03:03 PM IST
नई दिल्ली: परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश (ERA Uttar Pradesh) की ओर से यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर 2024 को बंद कर दी जाएगी। यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 के लिए अभी तक आवेदन नहीं करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन माध्यम में पंजीकरण प्रक्रिया 5 अगस्त, 2024 को शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यूपी एनएमएमएस परीक्षा 2025 का आयोजन 10 नवंबर 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:
इस स्कीम के तहत मेधावी छात्रों को चार वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाती है। बता दें कि, सरकारी/ गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ स्थानीय निकाय (परिषद) स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय और निजी स्कूलों में कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।
यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (UP NMMS Scholarship) के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 8वीं के योग्य छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं की पढ़ाई के दौरान हर महीने 1000 रुपये दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: