HPSC Assistant Professor Exam 2025: हरियाणा सहायक प्रोफेसर परीक्षा कार्यक्रम जारी, एडमिट कार्ड 22 सितंबर को

Abhay Pratap Singh | September 16, 2025 | 04:22 PM IST | 2 mins read

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) एग्जाम शेड्यूल hpsc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (गणित) एग्जाम शेड्यूल hpsc.gov.in पर उपलब्ध है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 16 सितंबर को उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा में गणित विषय में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पद के लिए विज्ञापन संख्या 56/2024 के अंतर्गत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीन टेस्ट 28 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 22 सितंबर को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

नोटिस के अनुसार, “अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट ले लें ताकि उनकी फोटो और अन्य विवरण आसानी से सत्यापित किए जा सकें। अस्पष्ट फोटो/हस्ताक्षरों वाले छोटे साइज के प्रवेश पत्र वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

Also readHTET Result 2025 Live: एचटेट रिजल्ट कब होगा जारी? जानें ऑफिशियल वेबसाइट, मेरिट लिस्ट, लेटेस्ट अपडेट

HPSC Assistant Professor Maths Exam Date 2025: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में गणित विषय के लिए एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम शेड्यूल 2025 जांच सकते हैं:

पद का नाम और विभागविज्ञापन संख्याटेस्ट का प्रकारतिथि और समय
हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में गणित विषय में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर)
56/2024स्क्रीनिंग टेस्ट28 सितंबर, 2025
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक


आयोग इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2424 पदों को भरेगा, जिसमें से 163 पद सहायक प्रोफेसर (गणित) के लिए हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

HPSC Assistant Professor Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा सहायक प्रोफेसर एडमिट कार्ड नीचे बताए गए चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकेंगे:

  • एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘सूचनाएं - घोषणाएं’ टैब पर जाएं।
  • फिर, असिस्टेंट प्रोफेसर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications