HPRCA TGT Admit Card 2025: एचपी टीजीटी मेडिकल एडमिट कार्ड hprca.hp.gov.in पर जारी, परीक्षा 15 दिसंबर से

Abhay Pratap Singh | December 11, 2025 | 04:58 PM IST | 2 mins read

एचपीआरसीए टीजीटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एचपी टीजीटी मेडिकल 2025 परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी टीजीटी मेडिकल 2025 परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य सेवा आयोग (HPRCA) ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT - मेडिकल) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वबसाइट hprca.hp.gov.in के माध्यम से एचपी टीजीटी मेडिकल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपीआरसीए टीजीटी 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एचपी टीजीटी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, हस्ताक्षर व फोटो, परीक्षा तिथि व समय, परीक्षा केंद्र का पता और रिपोर्टिंग टाइम सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश टीजीटी (मेडिकल) परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। एचपी टीजीटी एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड/ पैनकार्ड/ वोटरआईडी आदि लाना होगा, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readHPRCA Assistant Staff Nurse Recruitment 2025: एचपी असिस्टेंट स्टाफ नर्स भर्ती नोटिफिकेशन 312 पदों के लिए जारी

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र का एंट्री गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एचपी टीजीटी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट किसी भी सवाल के लिए हेल्पडेस्क नंबर 99866-38751 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए एचपीआरसीए की वेबसाइट पर नोटिस जांच सकते हैं।

HPRCA TGT (Medical) Admit Card 2025: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एचपी टीजीटी मेडिकल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एचपीआरसीए की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘टीजीटी (मेडिकल) ई-एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
  • एक पीडीएफ ओपन होगी, उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications