HP TET 2024: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पंजीकरण का कल आखिरी दिन, hpbose.org से करें आवेदन

Saurabh Pandey | May 27, 2024 | 05:54 PM IST | 1 min read

एचपी टीईटी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है, क्योंकि कुछ उम्मीदवार अपने पिछले अंकों में सुधार करने के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एचपी टीईटी पंजीकरण 2024 का कल यानी 28 मई आखिरी दिन है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपी टीईटी पंजीकरण 2024 का कल यानी 28 मई आखिरी दिन है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपी टेट) जून 2024 के लिए आवेदन करने की कल यानी 28 मई आखिरी तारीख है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एचपी टीईटी पंजीकरण बिना विलंब शुल्क के करने की आखिरी तारीख 28 मई तक है, जबकि विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ उम्मीदवार 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार 1 जून से 3 जून तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकेंगे।

एचपीबीओएसई एचपी टीईटी आर्ट्स, नॉन-मेडिकल, जेबीटी, उर्दू, मेडिकल, एलटी, पंजाबी और शास्त्री के लिए परीक्षाएं 22 जून से 2 जुलाई 2024 के लिए निर्धारित हैं। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार एचपी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

एचपी टेट परीक्षा शुल्क सामान्य और इसकी उप-श्रेणियों (पीएचएच को छोड़कर) के लिए 800 रुपये है, जबकि ओबीसी, एसटी, एससी, शारीरिक विकलांग (पीएचएच) श्रेणियों के लिए 500 रुपये है।

HPTET 2024: एडमिट कार्ड

हिमाचल प्रदेश टीईटी जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू से 4 दिन पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा अलग से नहीं भेजा जाएगा।

Also read Rajasthan JET 2024 Admit Card: राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी; एग्जाम 2 जून को

HP TET 2024: जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड (पहचान प्रमाण)
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • हस्ताक्षरित घोषणा पत्र
  • बोनाफाइड हिमाचली प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications