HPBOSE 12th Result 2024: एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट पास प्रतिशत में गिरावट, पिछले 4 साल में सबसे खराब नतीजे

हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट के टॉप 10 में 41 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिनमें से 30 बालिकाएं हैं। जबकि शीर्ष 9 विद्यार्थियों में से 7 साइंस स्ट्रीम के हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 29, 2024 | 05:19 PM IST

नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल को जारी कर दिया है।हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपने रोल नंबर की मदद से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12 कक्षा विज्ञान संकाय में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.89 फीसदी अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। इन दोनों को 500 में से 494 अंक मिले हैं। वहीं डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना की छात्रा अर्शिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में 500 में से 490 (98 प्रतिशत) अंकों के साथ टॉप किया है। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर के शव्य कुमार ने कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में 490 अंकों ( 98 प्रतिशत) के साथ परीक्षा में टॉप किया है।

पिछले 4 वर्षों में सबसे खराब रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) की तरफ से जारी किया गया 12वीं का रिजल्ट पिछले 4 वर्षों में सबसे कम रहा है। नीचे पिछले वर्षों का पास प्रतिशत देख सकते हैं-

  • वर्ष 2024 — 73.76%
  • वर्ष 2023 — 79.4%
  • वर्ष 2022 — 93.91%
  • वर्ष 2021 — 92.77%

एचपीबीओएसई एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में गिरावट

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.64 प्रतिशत अंकों की कमी देखी गई है। पिछले साल पास प्रतिशत 79.4 फीसदी था, जो इस साल गिरकर 73.76 फीसदी हो गया है। विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम की संयुक्त रूप से शीर्ष दस मेरिट सूची में कुल 41 छात्रों ने जगह बनाई है। उनमें से 30 छात्राएं हैं।

Also read HPBOSE 12th Topper List 2024: एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची जारी, टॉप 10 में 41 छात्र; देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड की गई मार्कशीट प्रोविजनल होगी। फाइनल मार्कशीट हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी और छात्र इसे अपने स्कूल परिसर से प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को एक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications