HPBOSE Exams 2025-26: एचपी बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक के नियमित छात्रों के पंजीकरण की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई

Abhay Pratap Singh | October 15, 2025 | 05:20 PM IST | 2 mins read

एचपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए विलंब शुल्क भुगतान के साथ छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।

एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के नियमित छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अधिसूचना के अनुसार, सरकारी और निजी स्कूलों के परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन अब 31 अक्टूबर, 2025 तक किया जा सकता है।

इससे पहले, पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2025 निर्धारित थी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा नियमित छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू की गई है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन माध्यम में 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। अंतिम तिथि के बाद बोर्ड द्वारा पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एचपी बोर्ड ने स्कूल प्रधानाचार्यों और कक्षा प्रभारियों को छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और श्रेणी सहित अन्य जानकारी को सही से भरने का निर्देश दिया है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि किसी भी तरह की त्रुटि होने पर इसके लिए स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होंगे।

Also readHPBoSE Winter School Date sheet 2025-26: एचपी बोर्ड शीतकालीन स्कूल परीक्षा टाइम टेबल कक्षा 3, 5, 8 के लिए जारी

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “सरकारी और निजी प्रबंधन वाले सभी संबद्ध स्कूलों के कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के नियमित छात्र बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है।”

एचपी बोर्ड छात्र पंजीकरण 2025-26 के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूल के माध्यम से आवेदन करना होगा। स्कूल प्रमुख निर्धारित समय-सीमा के भीतर स्कूल कोड और पासवर्ड का उपयोग करके छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को स्वयं सीधे ऑनलाइन आवेदन करने की अनुमति नहीं है।

बोर्ड ने आगे कहा कि, इसके अलावा अधिसूचना में बताए गए बाकी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। एचपी बोर्ड स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन से संबंधित नवीनतम अधिसूचना और अधिक जानकारी के लिए छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को एचपीबोस की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications