SECL Recruitment 2025: एसईसीएल ने सहायक फोरमैन के 543 पदों पर निकाली विभागीय भर्ती, 16 अक्टूबर से करें आवेदन

Abhay Pratap Singh | October 15, 2025 | 04:18 PM IST | 2 mins read

एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती 2025 के लिए कर्मचारी केवल ऑनलाइन मोड से ही आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने एसईसीएल में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों के लिए सहायक फोरमैन (विद्युत) ग्रेड- सी के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाकर 16 अक्टूबर से एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसईसीएल कुल 543 सहायक फोरमैन के पदों को भरेगा, जिसमें अनारक्षित वर्ग के 356 पद, पीडब्ल्यूडी के 21 पद और एससी व एसटी वर्ग के क्रमशः 118 व 48 पद शामिल हैं। एसईसीएल सहायक फोरमैन भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि 9 नवंबर, 2025 है।

SECL Assistant Foreman Vacancy 2025: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार एसईसीएल विभागीय भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध, करियर टैब पर विजिट करें।
  • सहायक फोरमैन पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरें, सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में 100 अंकों के लिए कराई जाएगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। जनरल कैटेगरी के लिए योग्यता अंक 35% अंक और एससी/ एसटी के लिए 30% है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।

Also readSSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीईटी-पीएसटी के लिए जारी; 1,26,736 कैंडिडेट सफल

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

नीचे सारणी में कैंडिडेट एसईसीएल असिस्टेंट फोरमैन भर्ती के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्यान्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (शैक्षिक/तकनीकी

पात्रता मापदंड

A (1)

  • AICTE द्वारा स्वीकृत इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्षीय पाठ्यक्रम)।
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री।
  • विभागीय उम्मीदवार जिनके पास 3 वर्ष का अनुभव हो।

विभागीय उम्मीदवार जिनके पास 3 वर्ष का अनुभव हो।

या

A (2)


  • डिप्लोमा/नॉन-डिप्लोमा धारक जिनके पास खानों (माइनिंग पार्ट) में कार्य करने के लिए भारतीय विद्युत नियमों के अंतर्गत विद्युत पर्यवेक्षक (Electrical Supervisor) का वैध प्रमाणपत्र हो।
  • कोई भी स्थायी कर्मचारी।

कोई भी स्थायी कर्मचारी


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications