HPBOSE Result 2025: कक्षा 12वीं रिजल्ट के पुनर्मूल्यांकन के लिए 1 जून तक करें आवेदन; स्कोरकार्ड लिंक एक्टिव

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने हेतु संबंधित विषय में कम से कम 20% अंक होना अनिवार्य है।

एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अब काम कर रही है और रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अब काम कर रही है और रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | May 17, 2025 | 05:23 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 17 मई 2025 को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल कुल 86,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 71,591 छात्र पास हुए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अब काम कर रही है और रिजल्ट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है।

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून 2025 तक खुली है। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय ₹1000 और पुनर्जांच के लिए ₹800 शुल्क है।

HPBOSE Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने हेतु संबंधित विषय में कम से कम 20% अंक होना अनिवार्य है। आवेदन केवल संबंधित स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे।

पुनर्मूल्यांकन या पुनर्जांच के लिए आवेदन करने के लिए, छात्र वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वहां से आवेदन पत्र डाउनलोड करें, आवश्यक विवरण भरें और निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित स्कूल में जमा करें।

Also readHPBOSE 12th Result 2025 (Out) Live: एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी @hpbose.org; 83.16% पास, महक ने किया टॉप

HP Board 12th Result 2025: एचपी बोर्ड 12वीं के टोपर्स

स्कूल द्वारा आवेदन सत्यापित करने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जाएगी। घोषित नतीजों में महक ने 97.2% अंकों के साथ टॉप किया है। खुशी, जाह्नवी ठाकुर और अंकिता ने 96.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच करने के बाद, छात्रों को समय पर पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहिए, यदि आवश्यक हो। साथ ही, अंकों का सही मूल्यांकन करें और भविष्य की योजना के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

छात्रों को एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए पोर्टल पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। एसएमएस सेवा के माध्यम से एचपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्र 'एचपी 12 रोल नंबर' टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications