Trusted Source Image

HP Board Exam 2024: हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, इन गाइडलाइंस और दस्तावेजों का रखें ध्यान

Santosh Kumar | March 2, 2024 | 07:09 AM IST | 2 mins read

हिमाचल बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा आज से शुरू होगी (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा आज से शुरू होगी (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज यानी 2 मार्च से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। बोर्ड ने परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

हिमाचल बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में 90 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा 1 मार्च से 12वीं की परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। 12वीं की परीक्षा में करीब 1 लाख छात्र शामिल हैं।

बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर एडमिट कार्ड देख सकते हैं। एचपीबीओएसई 10वीं की परीक्षाएं सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

HPBOSE Exam 2024: आवश्यक दस्तावेज

  • हिमाचल प्रदेश बोर्ड प्रवेश पत्र के साथ छात्र मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) अवश्य ले जाएं। इनके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • सभी विद्यार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करना सुनिश्चित करें।
  • इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर स्कूल आईडी कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे आपको नहीं भूलना चाहिए।
  • सभी विद्यार्थियों को उनके प्रवेश पत्र प्राप्त हो गये हैं। साथ ही, छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना होगा।
  • साथ ही विद्यार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंटआउट लेने के बाद अपनी डिटेल चेक कर लें।

Also readHPBOSE Date Sheet 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट में बदलाव, यहां देखें पूरी डिटेल

HP Board Exam 2024: जरूरी दिशानिर्देश

हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को नीचे सूचीबद्ध परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

  • छात्रों को परेशानी मुक्त प्रवेश के लिए निर्धारित समय से कम से कम तीस मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
  • सत्यापन उद्देश्यों के लिए एक वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ अपने एचपीबीओएसई प्रवेश पत्र की एक मुद्रित प्रति ले जाएं।
  • परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं।
  • पेन, पेंसिल और इरेज़र सहित अपनी स्वयं की स्टेशनरी वस्तुएं लाएँ, क्योंकि परीक्षा के दौरान इन्हें साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र की समीक्षा के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा नियमों के किसी भी उल्लंघन के परिणामस्वरूप उम्मीदवार को चल रही परीक्षा से अयोग्य ठहराया जा सकता है।
  • छात्रों को पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों की संख्या की जांच करनी चाहिए।
  • यदि किसी उत्तर पुस्तिका का कोई पृष्ठ फटा हुआ या गायब मिले तो तुरंत कक्ष निरीक्षक को सूचित करें, अन्यथा इसकी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी।
  • परीक्षा प्रक्रिया के निष्पक्ष और सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए छात्रों के लिए इन निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करना आवश्यक है।
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications