HPBOSE Board Exams 2025: एचपी बोर्ड ने 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की, एग्जाम 29 मार्च को
HPBOSE कक्षा 12 अंग्रेजी का पेपर 8 मार्च को आयोजित किया जाना था, लेकिन 7 मार्च को कक्षा 10 की परीक्षा के दौरान सील खोल दी गई।
Abhay Pratap Singh | March 11, 2025 | 12:51 PM IST
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब एचपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के लिए अंग्रेजी विषय का पेपर 29 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले, एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं अंग्रेजी की परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जानी थी, जिसे कथित पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, HPBOSE कक्षा 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने का मामला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौवारी, जिला चंबा से सामने आया था।
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि, “सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चौवारी के शिक्षकों ने गलती से एचपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र निर्धारित तिथि से एक दिन पहले खोल दिया। HPBOSE को एचपी बोर्ड कक्षा 12 अंग्रेजी पेपर लीक के बारे में एक गुमनाम शिकायत मिली, जिसके बाद तत्काल जांच शुरू की गई।”
पीटीआई के अनुसार, “बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बनाए गए निगरानी एप्लीकेशन “एग्जाम मित्र ऐप” से फुटेज का उपयोग करके दावे को सत्यापित किया। उल्लंघन की पुष्टि होने पर बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के लिए राज्य भर में HPBOSE कक्षा 12 अंग्रेजी परीक्षा रद्द करने की घोषणा की।”
कथित पेपर लीक मामले में एचपीबीओएसई सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, बोर्ड ने उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एचपी बोर्ड डेटशीट 2025 के अनुसार, HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा हाल में एचपी बोर्ड एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी ले जाना आवश्यक है। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी सूरत के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी उत्तराखंड के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए; रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- Top Medical Colleges in India: भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, कोर्स और फीस जानें
- NEET Cutoff 2025: टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए क्या होगा कट-ऑफ, जानें पिछले 3 वर्षों का डेटा
- Top Government Engineering Colleges in India: भारत के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? NIRF रैंक जानें
- JEE Main 2025: एमएएनआईटी भोपाल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें कटऑफ, पर्सेंटाइल स्कोर, फीस