Abhay Pratap Singh | May 12, 2024 | 12:12 PM IST | 1 min read
हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे अपना रोल नंबर दर्ज कर एचबीएसई 10वीं रिजल्ट डाउनलोड कर कर सकते हैं।
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने आज यानी 12 मई को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। एचबीएसई बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर एचबीएसई बोर्ड 10th रिजल्ट जांच सकते हैं। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 95.22 फीसदी छात्र हुए पास हुए हैं।
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में एकेडमिक में 25 प्रतिशत और ओपन अंकों में 38 प्रतिशत से अधिक अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक (शैक्षणिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। जबकि 3,652 अभ्यर्थियों का परिणाम (ई.आर.) एसेंशियल रिपीट था, जिसका अर्थ है कि ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024 छात्र अपने लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर सहित अन्य विवरण की सहायता से दर्ज कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड हाई स्कूल एग्जाम 2024 में उपस्थित हुए छात्र अपने रोल नंबर की जांच एचबीएसई कक्षा 10वीं एडमिट कार्ड से कर सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर छात्र आसानी से हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं: