Saurabh Pandey | November 5, 2024 | 04:20 PM IST | 1 min read
हरियाणा एनएमएमएसएस के तहत चयनित छात्रों को कक्षा 9 से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और कक्षा 12 तक प्रति वर्ष 12000 रुपये की दर से जारी रहेगी।
नई दिल्ली : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा कल यानी 6 नवंबर को हरियाणा एनएमएमएसएस एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा। जो उम्मीदवार नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड का लिंक scertharyana.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।
हरियाणा एनएमएमएसएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों अपना आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
हरियाणा एनएमएमएसएस परीक्षा 17 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो भाग होंगे- भाग 1 मानसिक योग्यता परीक्षा है, और भाग 2 शैक्षिक योग्यता परीक्षा है। भाग I में रीजनिंग, एनालिसिस और सिंथेसिस से एक-एक अंक के 90 प्रश्न होंगे। भाग 2 में विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान से 90 प्रश्न होंगे।
बोर्ड उन नेत्रहीन/दिव्यांग अभ्यर्थियों को लेखक की सुविधा प्रदान करेगा, जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं और जिनकी दिव्यांगता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र में 40 प्रतिशत या उससे अधिक प्रमाणित की गई है।