Abhay Pratap Singh | November 3, 2025 | 02:16 PM IST | 2 mins read
हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग 2025 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 से 4 नवंबर के बीच ट्यूशन फीस जमा करनी होगी।

नई दिल्ली: पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक 3 नवंबर को हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर जाकर हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
संशोधित हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल 2025 के अनुसार, सीट आवंटित उम्मीदवारों को 3 से 4 नवंबर के बीच रात 8:00 बजे तक प्रवेश पोर्टल पर अपनी ट्यूशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 5 से 7 नवंबर तक सुबह 9:00 बजे से होगी।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, अभ्यर्थी 5 से 8 नवंबर तक प्रोविजनल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और आवंटित कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 नवंबर (शाम 4:00 बजे तक) है। डीएमईआर हरियाणा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी प्रोविजनल रूप से आवंटित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जांच सकते हैं: