Haryana NEET UG 2025 Counselling: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 शेड्यूल जारी, 7 अक्टूबर से करें पंजीकरण

Abhay Pratap Singh | October 6, 2025 | 10:26 PM IST | 2 mins read

हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 अक्टूबर को जारी होगा।

हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन लिंक uhsrugcounselling.com पर सक्रिय होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 रजिस्ट्रेशन लिंक uhsrugcounselling.com पर सक्रिय होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PBDSUHS), रोहतक ने एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट uhsrugcounselling.com पर जाकर 7 अक्टूबर से हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

हरियाणा नीट यूजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक राउंड 3 काउंसलिंग के लिए कार्यक्रमों और कॉलेजों के अपने विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे। राउंड 3 के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आवंटित संस्थानों में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है।

Haryana NEET UG Counselling 2025 Fees: काउंसलिंग फीस

  • राउंड 3 काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक तथा केवल सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल, डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटा सीटों का विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों को 10,000 रुपए (आरक्षित वर्ग के लिए 5,000 रुपए) की राशि जमा करनी होगी।
  • यदि उम्मीदवार निजी विश्वविद्यालयों सहित मेडिकल/ निजी डेंटल कॉलेजों में राज्य कोटा/ प्रबंधन कोटा सीटें भी चुनना चाहता है, तो उसे 1 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
  • यह सुविधा प्रवेश वेब पोर्टल पर उम्मीदवारों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध होगी। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readUP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 पंजीकरण शुरू, मेरिट लिस्ट, चॉइस फिलिंग डेट जानें

Haryana NEET UG 2025 Round 3 Schedule: राउंड 3 शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे सारणी में हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग शेड्यूल जांच सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियां
  • ऑनलाइन वेबपोर्टल पर नया पंजीकरण
  • ऑनलाइन जमा की गई जानकारी का संपादन (यदि कोई हो)
  • विकल्प जमा करना (ऑनलाइन) और विकल्प लॉक करना
7 से 11 अक्टूबर, 2025
(रात 11:59 बजे तक)
  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट
  • प्रोविजनल आवंटन सूची पर शिकायतें (यदि कोई हों) और शिकायतों के निवारण के बाद आवंटन सूची अपलोड करना
13 अक्टूबर, 2025
प्रोविजनल शिक्षण शुल्क ऑनलाइन जमा करना (केवल प्रवेश वेब पोर्टल के माध्यम से)।
13 से 16 अक्टूबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
दस्तावेज सत्यापन (सुश्रुत सभागार, पं. बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय)17 से 19 अक्टूबर, 2025 (सुबह 9 बजे से)
सफल दस्तावेज सत्यापन के बाद प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करना
18 से 22 अक्टूबर, 2025
आवंटित संस्थान में शामिल होने/ रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि
22 अक्टूबर, 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications