Santosh Kumar | October 7, 2025 | 12:55 PM IST | 1 min read
नई दिल्ली: हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) 2025-26 के लिए आवेदन सुधार विंडो की तिथियां जारी कर दी हैं। हरियाणा एनएमएमएसएस एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 16 से 28 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक हरियाणा एनएमएमएसएस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा एनएमएमएसएस परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति स्कीम (एनएमएमएसएस) के अंतर्गत आयोजित की जाती है।
हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 के छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरते समय कोई गलती की है, वे सुधार विंडो खुलने पर अपनी जानकारी सुधार सकते हैं।
छात्र अपने स्कूलों के माध्यम से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की वेबसाइट bseh.org.in या एससीईआरटी की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर दिए गए लिंक का उपयोग करके अपने आवेदन में त्रुटियां सुधार सकते हैं।
यह सुधार सुविधा केवल एक बार और निर्दिष्ट तिथि तक उपलब्ध है; इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया NMMSHELPLINE@GMAIL.COM पर ईमेल कर सकते हैं।
आधार संख्या से संबंधित त्रुटियों को सुधार विंडो के दौरान ठीक नहीं किया जाएगा। आधार नंबर से संबंधित त्रुटियों के लिए, उम्मीदवार ईमेल आईडी पर 15 अक्टूबर, 2025 तक ईमेल करें।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दिल्ली ने परिपत्र में कहा कि इस पहल से शिक्षकों को शिक्षण के लिए नए और अभिनव दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा द्वारा आकार दिए गए भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा।
Santosh Kumar