HTET Final Answer Key 2025: एचटीईटी फाइनल आंसर की पीडीएफ लेवल 1, 2 और 3 परीक्षा के लिए bseh.org.in पर जारी

Santosh Kumar | November 10, 2025 | 04:09 PM IST | 1 min read

बीएसईबी द्वारा जारी एचटीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

एचटीईटी 2024 परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एचटीईटी 2024 परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) ने हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटीईटी) 2025 के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है, जो लेवल 1 (प्राइमरी टीचर - पीआरटी), लेवल 2 (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर - टीजीटी) और लेवल 3 (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - पीजीटी) के लिए उपलब्ध है।

हरियाणा टेट फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड की गई है। हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2024 परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई।

HTET Final Answer Key 2025: एचटेट फाइनल आंसर की कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एचटीईटी फाइनल आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एचटीईटी फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • एचटीईटी फाइनल आंसर की पीडीएफ लिंक दिखेगा।
  • संबंधित लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें।

Also readHTET 2025 Result: एचटेट रिजल्ट पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी के लिए जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Haryana HTET Result 2025: हरियाणा टेट स्कोरकार्ड जारी

हरियाणा टेट रिजल्ट आज बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bsehresult.in पर जारी किया गया। एचटीईटी रिजल्ट की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा में करीब 3,50,000 उम्मीदवार शामिल हुए।

उन्होंने नतीजों में देरी की वजह सिक्योरिटी ऑडिट को बताया। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एचटेट स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एचटेट स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इस वर्ष हरियाणा टीईटी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 14 प्रतिशत है। परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एचटीईटी पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र आजीवन मान्य होता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications