HSSC CET Result 2025: एचएसएससी सीईटी रिजल्ट लंबित; कैंडिडेट्स परेशान, परीक्षा को 4 महीने पूरे, जानें अपडेट

Santosh Kumar | November 28, 2025 | 11:55 AM IST | 2 mins read

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचएसएससी जल्द ही सीईटी 2025 ग्रुप सी एग्जाम के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है।

कैंडिडेट्स आयोग से एचएसएससी सीईटी रिजल्ट 2025 जारी करने की मांग कर रहे हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा आयोजित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप सी 2025 एग्जाम को 4 महीने हो गए हैं, लेकिन रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। सीईटी एग्जाम 26 और 27 जुलाई को राज्य भर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स पर हुआ। हालांकि, आयोग की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट न होने से कैंडिडेट्स में चिंता बढ़ रही है। कैंडिडेट्स एचएसएससी सीईटी रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचएसएससी जल्द ही सीईटी 2025 ग्रुप सी एग्जाम के रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर रहा है। कमीशन ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई है कि रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।

इसी तरह, ग्रुप डी एग्जाम की भी तैयारी चल रही है। आयोग सीईटी रिजल्ट के बाद ग्रुप सी की सभी भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी करने पर विचार कर रहा है। कैंडिडेट लंबे समय से सीईटी रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।

HSSC CET Result 2025: परिणाम को लेकर चेयरमैन ने क्या कहा?

परीक्षा के लिए कुल 13,48,893 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया, जिनमें से 12,46,497 चार सेशन में शामिल हुए। पिछले महीने, आयोग ने सीईटी एप्लीकेशन करेक्शन पोर्टल खोला, जिसके जरिए कैंडिडेट्स को त्रुटि सुधार का मौका दिया गया।

हाल ही में, कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि कमीशन जल्द ही एग्जाम के रिजल्ट जारी करेगा। इस बीच, एचएसएससी सीईटी रिजल्ट को लेकर युवाओं का गुस्सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साफ दिख रहा है।

Also read RRB NTPC UG Vacancy 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी रजिस्ट्रेशन की डेट 4 दिसंबर तक बढ़ी, जानें संशोधित तिथियां

HSSC CET Group C Result 2025: रिजल्ट में देरी से युवाओं में गुस्सा

एक्स यूजर (@GovravOfficial) ने हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सर, हरियाणा सीईटी का रिजल्ट किस डेट को आएगा? हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को जल्द ही कोई पक्की तारीख बताएं।"

इसी तरह @swami_anil43514 ने सीएम नायब सैनी को टैग करते हुए लिखा, "सीईटी परीक्षा हुए लगभग 5 महीने हो गए हैं, रिजल्ट पर कोई अपडेट नहीं है... हमें लगा था कि कुछ बदलाव होगा, लेकिन स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है।

HSSC CET Result Date 2025: हरियाणा में भर्ती अब 'पंचवर्षीय योजना'

इस मुद्दे ने राजनीतिक गलियारों में भी माहौल गरमा दिया है। जजपा के युवा अध्यक्ष @DVJChautala ने पोस्ट किया, "सीईटी परीक्षा के साढ़े 3 महीने बाद भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ है... हरियाणा में भर्ती अब 'पंचवर्षीय योजना' बनकर रह गई हैं"

एक अन्य एक्स यूजर (@HsscCetUpdates) ने 19 नवंबर को व्यंग्य भरा पोस्ट किया, "हरियाणा में रिजल्ट जाड़ा में, पेपर गर्मियों में... 100% गारंटी है कि भर्ती ट्रांसपेरेंट तरीके से होगी। पढ़ते रहिए, एचएसएससी बार-बार मौके नहीं देता।"

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]