छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे समय पर आवेदन और शुल्क जमा करें। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Santosh Kumar | May 20, 2025 | 03:29 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एसबीईएच) ने कक्षा 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट और री-अपीयर परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन छात्रों को कंपार्टमेंट का रिजल्ट मिला है, वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए या जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन छात्रों का रिजल्ट फेल घोषित किया गया है, वे “फ्रेश कैटेगरी" में स्वंयपाठी के रूप में जुलाई 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम 'ईआईओपी' यानी कम्पार्टमेंट घोषित हुआ है, उन्हें कम्पार्टमेंट श्रेणी में फॉर्म भरना होगा। जो छात्र एक से चार विषयों में अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें पार्शियल/फुल इम्प्रूवमेंट श्रेणी में फॉर्म भरना चाहिए।
जिनका परिणाम 'एसेंशियल रिपीट' घोषित हुआ है, उन्हें पूर्ण विषय श्रेणी में आवेदन करना होगा। इसके अलावा, जो छात्र जून/जुलाई 2025 की दोबारा परीक्षा में फिर से शामिल होना चाहते हैं, वे भी "फुल सब्जेक्ट" श्रेणी में फॉर्म भर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करना आवश्यक है। छात्र-छात्राएं समय पर आवेदन एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर समाधान प्राप्त करें। विद्यार्थी बिना किसी विलम्ब शुल्क के 29 मई तक 950 रुपए परीक्षा शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं।
Also readHBSE Class 10th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 92.49% छात्र पास, जानें आंकड़े
एचबीएसई कंपार्टमेंट, पूर्ण सुधार और आंशिक सुधार परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता है-
आवेदन प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि | विलंब शुल्क (₹) |
---|---|---|
20 मई 2025 | 29 मई 2025 | 0.00 |
30 मई 2025 | 3 जून 2025 | 100.00 |
4 जून 2025 | 8 जून 2025 | 300.00 |
9 जून 2025 | 13 जून 2025 | 1000.00 |