BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं सितंबर-अक्टूबर परीक्षा की डेटशीट जारी, 25 सितंबर से एग्जाम

Santosh Kumar | September 3, 2025 | 07:36 PM IST | 1 min read

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की अधिकांश परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी, कुछ विषयों की परीक्षा का समय अलग है।

(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
(प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी ने सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इस परीक्षा में सीटीपी, ओसीटीपी, री-अपीयर, आंशिक सुधार, पूर्ण सुधार और अतिरिक्त श्रेणियां शामिल हैं। परीक्षाएं 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2025 तक चलेंगी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

बोर्ड द्वारा दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित, अंगों की स्थायी शारीरिक विकलांगता या डिस्लेक्सिया, डिस्ग्राफिया, डिस्कैलकुलिया, डिस्प्रेक्सिया और विकासात्मक अफेजिया से पीड़ित उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को अपना वैध प्रवेश पत्र, स्कैन की हुई और सत्यापित तस्वीर प्रस्तुत करनी होगी। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फ़ोन ले जाना सख्त मना है, और इन्हें ले जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

BSEH Exams 2025: कक्षा 10वीं-12वीं एग्जाम टाइम

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की अधिकांश परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी, कुछ विषयों की परीक्षा का समय अलग है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी और पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।

अंतिम परीक्षा 18 अक्टूबर 2025 को होगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं भी इसी तरह आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 अक्टूबर 2025 को समाप्त होंगी।

Also readकेंद्र सरकार ने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 1,490 एसटी/एससी छात्रों को किया सम्मानित

HBSE 10th-12th Date Sheet 2025: कैसे करें चेक?

छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एचबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं सितंबर-अक्टूबर परीक्षा की डेटशीट देख सकते हैं-

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एचबीएसई 10वीं-12वीं डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
  • एचबीएसई 10वीं-12वीं सितंबर-अक्टूबर डेटशीट स्क्रीन पर दिखेगी।
  • इसमें परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय और विषय देखें।
  • परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एचबीएसई डेटशीट डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications