Santosh Kumar | September 3, 2025 | 04:03 PM IST | 2 mins read
स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पंजीकरण के समय छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि आदि सभी विवरण सही-सही भरे जाएं।
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 15 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बिहार बोर्ड 2026 कक्षा 10 परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया स्कूलों के प्रिंसिपलों या स्कूल प्रमुखों द्वारा पूरी की जानी है, और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.org पर लॉग इन करना होगा।
बीएसईबी ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने छात्रों की ओर से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। छात्रों को अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करना होगा, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। स्कूलों को यह देखना होगा कि छात्रों के सभी विवरण, जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि आदि सही भरे गए हों क्योंकि यहीं विवरण एडमिट कार्ड और परिणाम में प्रदर्शित किए जाएंगे।
पंजीकरण के समय गलतियों से बचने के लिए स्कूल प्रधानाचार्यों को आवेदन पत्र की दोबारा जांच करनी होगी। बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 जारी किया है जिसके माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान किया जाएगा।
Also readसरकार ने बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले 1,490 एसटी/एससी छात्रों को किया सम्मानित
बोर्ड ने आवेदन पत्र भरते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है, क्योंकि एक बार जमा करने के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा। बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कई वैकल्पिक विषयों को शामिल किया है।
इनमें सामाजिक सुरक्षा, ब्यूटीशियन, पर्यटन, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, ब्यूटी एवं वेलनेस, दूरसंचार और आईटी/आईटीईएस ट्रेड शामिल हैं। बोर्ड ने ऐसे स्कूलों की भी पहचान की है, जहां ये विषय पढ़ाए जाएंगे।
ऐसे विद्यालयों की सूची समिति के पोर्टल/वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गई है। इन विद्यालयों में निर्दिष्ट विषय/ट्रेड अध्ययनरत विद्यार्थियों को इनमें से किसी एक विषय का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आरबीएसई सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 सितंबर के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है।
Santosh Kumar