Haryana AYUSH UG Counselling 2025: हरियाणा आयुष यूजी राउंड 4 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 6 नवंबर से पंजीकरण

Saurabh Pandey | October 31, 2025 | 02:31 PM IST | 2 mins read

यदि काउंसलिंग के तीन राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो बची हुई सीटों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार/एनसीआईएसएम/राज्य सरकार के निर्देशानुसार और एसकेएयू, कुरुक्षेत्र द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार मॉप-अप राउंड के माध्यम से भरा जाएगा।

बीएएमएस डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड नीट यूजी - 2025 के सूचना बुलेटिन के अनुसार होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएएमएस डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड नीट यूजी - 2025 के सूचना बुलेटिन के अनुसार होगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने हरियाणा आयुष यूजी काउंसलिंग के चौथे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवारों को 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच पंजीकरण और कॉलेज वरीयता भरने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल लिंक www.skau.ac.in या https://skau.online-counselling.co.in पर जाना होगा।

यदि काउंसलिंग के तीन राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो बची हुई सीटों को आयुष मंत्रालय, भारत सरकार/एनसीआईएसएम/राज्य सरकार के निर्देशानुसार और एसकेएयू, कुरुक्षेत्र द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार मॉप-अप राउंड के माध्यम से भरा जाएगा।

अखिल भारतीय काउंसलिंग/राज्य काउंसलिंग के पिछले राउंड के दौरान आवंटित सीट पर शामिल होने वाले उम्मीदवार इस राउंड में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

नीट यूजी 2025 के सूचना बुलेटिन के अनुसार, किसी भी उम्मीदवार को BAMS डिग्री पाठ्यक्रमों में तब तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा जब तक कि वह 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता और NCISM ने BAMS में प्रवेश चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी भी ऊपरी आयु सीमा पर जोर नहीं देने का निर्णय लिया है।

Haryana AYUSH Counselling 2025: सरकारी संस्थान के लिए सुरक्षा शुल्क

जो उम्मीदवार इस काउंसलिंग राउंड में भाग लेना चाहते हैं और केवल सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त आयुर्वेदिक संस्थानों में राज्य कोटा सीटों का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए नए पंजीकरण/विकल्प भरने के समय 5,000 रुपये सुरक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

Haryana AYUSH Counselling 2025: निजी संस्थान के लिए सुरक्षा शुल्क

यदि उम्मीदवार सरकारी में राज्य कोटा सीटों के साथ-साथ/या निजी बीएएमएस संस्थानों/विश्वविद्यालयों में राज्य कोटा सीटों/ प्रबंधन कोटा सीटों का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो उन्हें काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए नए पंजीकरण/विकल्प भरने के समय 50,000 रुपये सुरक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

यदि कोई उम्मीदवार सुरक्षा शुल्क की अपेक्षित राशि जमा नहीं करता है, तो वह काउंसलिंग के मोप-अप दौर में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा।

Also read Haryana NEET UG Counselling 2025: हरियाणा नीट यूजी राउंड 3 संशोधित शेड्यूल जारी, सीट अलॉटमेंट 3 नवंबर को

काउंसलिंग विवरण
काउंसलिंग तिथि / समय सीमा
पंजीकरण तथा कॉलेज वरीयता भरने की तिथि
6 नवंबर 2025 से 9 नवंबर 2025 (शाम 5 बजे तक)
सीटों के अस्थायी आवंटन की घोषणा
11 नवंबर 2025 (शाम 5 बजे)
अस्थायी आवंटन पर आपत्ति/शिकायत दर्ज करने की तिथि
11 नवंबर 2025 (रात 12 बजे तक)
शिकायत निवारण के बाद अस्थायी आवंटन सूची का प्रकाशन
12 नवंबर 2025 (दोपहर 1 बजे तक)
अस्थायी सूची (शिकायत निवारण के बाद) में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय गेटवे के माध्यम से ट्यूशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि
12 नवंबर 2025 से 14 नवंबर 2025
(a) ऑनलाइन पोर्टल से शुल्क भुगतान स्थिति पृष्ठ प्रिंट करना
12 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 (शाम 4 बजे तक)
(b) अस्थायी आवंटन पत्र डाउनलोड करना
12 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 (शाम 4 बजे तक)
(c) आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं अंतिम जॉइनिंग के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करना
12 नवंबर 2025 से 17 नवंबर 2025 (शाम 4 बजे तक)
कॉलेज द्वारा भरी गई एवं रिक्त सीटों की अंतिम स्थिति रिपोर्ट करना
18 नवंबर 2025 (दोपहर 2 बजे तक)

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications