HPSC Recruitment 2024: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, कुल वैकेंसी 2,424

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 11, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 12 नवंबर है। योग्य उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक इस वैकेंसी के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

एचपीएससी भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, दिव्यांग आवेदकों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

HPSC Recruitment 2024: आवेदन के लिए पात्रता

अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए, 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत का अध्ययन किया होना चाहिए, तथा यूजीसी नेट, एसएलईटी या एसईटी में से किसी एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

इन पदों के लिए आवेदकों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ होंगे, जिनका उत्तर दो घंटे की अवधि में देना होगा, और यह 100 अंकों का होगा। विषय ज्ञान परीक्षा 150 अंकों का होगा, जिसे 3 घंटे की अवधि में आयोजित किया जाएगा।

भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयोग को इस भर्ती अभियान के जरिए 2,424 रिक्त पदों को भरना है।

Also readHPSC Lecturer Recruitment 2024: हरियाणा में लेक्चरर के 237 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, आखिरी तिथि 27 नवंबर

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: श्रेणीवार रिक्ति विवरण

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में हरियाणा सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए श्रेणीवार रिक्ति विवरण देख सकते हैं-

श्रेणीवार रिक्ति विवरणपद
जनरल1273
ईडब्ल्यूएस225
बीसी-ए361
बीसी-बी137
अनुसूचित जाति429
कुल2424

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications