इससे पहले आरओ-एआरओ प्री परीक्षा पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी जबकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 भी स्थगित कर दी गई थी।
Press Trust of India | November 11, 2024 | 09:36 AM IST
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्री और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर कराने के निर्णय के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने 11 नवंबर से यूपी लोक सेवा आयोग के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
प्रतियोगी छात्र रमाकांत यादव ने कहा कि आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा कराना नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि आयोग ने नोटिफिकेशन में यह उल्लेख नहीं किया है कि परीक्षा दो दिन में कराई जाएगी।
उनकी मांग है कि परीक्षा पहले की तरह एक ही दिन में कराई जाए। एक अन्य छात्र ने कहा कि अगर आयोग ने दो दिन परीक्षा कराने का फैसला नहीं बदला तो प्रतियोगी छात्र 11 नवंबर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
आयोग ने पिछले मंगलवार को इन परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की थी। पीसीएस प्री परीक्षा की तिथियां 7 और 8 दिसंबर घोषित की गई हैं, जबकि आरओ-एआरओ प्री परीक्षा की तिथियां 22 और 23 दिसंबर घोषित की गई हैं।
परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने दो दिन में परीक्षा कराने का विरोध शुरू कर दिया था। हाल ही में उन्होंने यूपी लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना भी दिया था। इससे पहले आरओ-एआरओ प्री परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी।
वहीं, आयोग ने यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को भी स्थगित कर दिया था। यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी, लेकिन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया। अब यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।